यूपी के कासगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, 54 डूबे 24 की मौत, इनमें ज्यादातर महिलाएं-बच्चे

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत हो गई। इनमें 9 बच्चे शामिल हैं। ट्रॉली में 54 लोग सवार थे। 10 की हालत गंभीर है जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाकी 20 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है। जिस बच्चे का मुंडन होने वाला था, वह अभी लापता है। ये सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा स्पीड की वजह से हुआ। ड्राइवर के कंट्रोल खोने से ट्रैक्टर सड़क से उतरकर तालाब में जा गिरा। ये लोग माघी पूर्णिमा पर कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हुआ।

ये हादसा पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर हुआ। बताया गया है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली की बैरिंग टूट गई थी, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 22 लोगों की मरने की सूचना है।
दहल उठा नगला कसा
मृतकों के परिवारों की महिलाओं की चीत्कारों से दहल उठा एटा का गांव नगला कसा। तीन गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गंगा स्नान को जा रहे थे। जिसमें नगला कसा के ही सबसे अधिक लोग थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पड़ोस के गांव रोरी के रहने वाले राहुल की थी। जिसमें बच्चों को मिलाकर कुल 52 लोग सवार थे।
22 की शिनाख्त हुई
तालाब से 22 शवों को निकाला गया है। जिसमें कसा गांव की शकुंतला पत्नी वीरपाल, शिवानी पत्नी राजेश, गायत्री पत्नी रजनेश, उमा देवी पत्नी शिवम, रामबेटी पत्नी खुन्नूलाल, रामलता पत्नी रनवीर, सपना पत्नी गौरव, जविता पत्नी संदीप, कुलदीप पुत्र मुकेश, कार्तिक पुत्र राजेश, अंशुली पुत्री राजेश, देवांशु पुत्र भूरे और अवनेश पुत्र राजेंद्र शामिल हैं। इनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली में ये लोग सवार थे
ट्रॉली में सवार लोगों में कसा गांव के शिवम, उमा देवी, आर्यन, अंजलि, अनुभव, रजनी, रानी, कुंवरपाल, दीक्षा, मंडल, प्रांशु, गायत्री देवी, सतेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, गौरव, बिट्टू पुत्र गौरव-बेटी सपना, शकुंतला देवी, मीरा देवी, दीक्षा अवनेश, दर्शनपाल, लक्ष्मी देवी, रूबी, अनमोल, देवांशु, महेंद्र पाल, शिवानी, कार्तिक, सौम्या, ओमपाल, मिथलेश, तनु, राजकुमारी, कुलदीप, कमलेश, संजीव, जविता, संजीव की बेटी पायल, रामबेटी, राजपाल, मीरा देवी, श्यामलता। रौरी गांव के राहुल, अंजली, सनी। बरार गांव के नेकराम और एक अज्ञात लड़का। खिरिया गांव के साहब सिंह और देवेंद्र सिंह थे। 5 अज्ञात भी हैं, जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
मरने वालों की संख्या 24 हुई, 2 बच्चों ने तोड़ा दम
कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। 22 लोगों की मौत कासगंज में हुई है। जबकि अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ा है।
सड़क से 20 फीट गहरा है तालाब
कासगंज- फर्रुखाबाद हाईवे पर जिस जगह हादसा हुआ है, वह दरियागंज से 2 किलोमीटर दूर है। जबकि कासगंज जिला मुख्यालय से घटनास्थल की दूरी 48 किलोमीटर है। तालाब की हाईवे से गहराई 20 फीट है, जिसमें 9 से 10 फीट पानी भरा है। जिस जगह ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, यहां मौके पर पानी के किनारे चप्पलें तैरती हुई दिखाई दीं। कई महिलाओं की चुनरी और कपड़े भी पानी पर उतराते दिखे। किसी का मफलर मिट्टी पर मिला, तो किसी के जूते तालाब के बीचो-बीच मिले। बताया जा रहा है कि पुलिया के बिल्कुल किनारे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरी। अगर ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया से टकराती, तो तालाब में गिरने से बच जाती। सड़क में न साइड है और न ही रेलिंग। यानी सड़क से कोई गिरे, तो सीधे 20 फीट गहरे तालाब में जाएगा।
ट्रैक्टर और पंपिंग सेट से निकाला तालाब से पानी
कासगंज-मैनपुरी फर्रुखाबाद हाईवे की पुलिया के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली करीब 12 फीट गहरे तालाब के पानी में गिरी। पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर और पंपिंग सेट से तालाब से पानी निकलवाया
नहीं कराया गया शवों का पोस्टमॉर्टम
परिवार के लोग शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। इस बात को लेकर अस्पताल में विवाद की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा गया है। परिवार के लोगों को शांत कराने के बाद पुलिस सुरक्षा में शवों को एम्बुलेंस से उनके गांव भेजा गया।
जैथरा गांव में सन्नाटा पसरा
23 लोगों की मौत के बाद एटा के जैथरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग उनके घरों में पहुंच गए हैं, जहां पर किसी की मौत हुई है। खुशी वाले गांव में सिर्फ रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। गांव की महिलाएं घरों में पहुंचकर पीड़ित परिवार को संभाल रही हैं।
कमिश्नर रवेन्द्र कुमार ने बताया, ट्रॉली पर 54 लोग सवार थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में गिरी है। 22 लोगों की मौत हुई है। घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। मरने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये सभी लोग एटा के रहने वाले थे। इनके गांव में पुलिस की टीम और जांच अधिकारी को भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने